ट्रक को छीनकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, ट्रक बरामद

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने जबरदस्ती ट्रक टेलर छिनने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है व ट्रक टेलर को बरामद किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि18 फरवरी 2022 को शेखासर के श्रवणराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरी गाडी ट्रेलर मैनें सीताराम जाट निवासी जसरासर को ड्राईवर रखा हुआ था 17 फरवरी 2022 ड्राईवर ने गाडी भाम्भु धर्म कांटा बीकासर के पास खड़ी कर रखी थी रात्री में टीकुराम जाट नोखा गांव आया व ड्राईवर को जबरदस्ती गाडी से नीचे उतार कर गाडी छिनकर ले गया। जिस पर कार्यवाही करते नोखा पुलिस ने मंगलवार को टीकुराम को गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा छिने गये ट्रक ट्रेलर को आरोपी के खेत रोही नोखा गांव से बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के एएसआई राजुराम, कानि बजरंग, कानि तुलसीराम को सफलता मिली है।



