नोखा में किसान जागरूकता सम्मेलन का हुआ आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के राजपुरोहित सभा भवन में बुधवार को राजस्थान एग्रो एजेंसी के द्वारा किसान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान सम्मेलन के आयोजक वीरेंद्र चौधरी ने हुए बताया कि वर्तमान में समय में जीरा, ईसबगुल, सरसों मेंथी चना गेहूं की फसल बुवाई लगभग हो चुकी है और फसल खेतो में तैयार भी है जिसके पकने पर किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा।
नोखा क्षेत्र में सैकड़ों किसान समय-समय पर कृषि में होने वाले उन्नत तकनीकों का सहारा लेकर अपनी फसल की उपज बढ़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने आगामी मूंगफली ओर कपास की फसल के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि किसान समय पर फसल में खाद देने, फसल का रखरखाव करने, और समय पर पानी देकर अपनी उपज को और अधिक बढ़ा सकता है। आगामी मूंगफली की फसल में गोजा लट से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जानकारी दी। नोखा क्षेत्र के किसान कृषि में लगातार हो रहे उन्नत तकनीकी के कार्यों के बारे में नवाचार कर रहे जिसके कारण किसानों में जागरूकता आ रही है।
इस अवसर पर नंदकिशोर, ओमप्रकाश, मघाराम, रामेश्वर लाल, गोपाल राम, शिवलाल, मनोहर लाल, अर्जुनराम मौजूद रहे। कार्यक्रम में नोखागाँव, घटटू, सिंजगुरु सहित आसपास के गांव के अनेक किसान फसलों के बारे में जानकारी लेने पहुँचे।