नोखा में मनाया गया शहीद दिवस, शहीदों को किया याद

परशुराम युवा क्लब रोड़ा द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। परशुराम युवा क्लब रोड़ा द्वारा रोड़ा एकेडमी संस्थान रोड़ा में शहीद दिवस मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा आज के दिन मां भारती के वीर सपूत क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया और आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वो हमें भूलनी नहीं चाहिए। भारतीय सेना के जवान सुरेश फौजी, जयपाल फौजी, संस्था के विकास सिंवर, कैलाश शर्मा, राहुल, भाजपा नेता प्रिंस शर्मा, बजरंग भादू, पंकज बिश्नोई, अशोक बिश्नोई और नन्हे मुन्ने बच्चों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इंकलाब ज़िंदाबाद, भारत माता की जय के नारों के साथ शहीदों को याद किया। नोखा जन अधिकार सेना संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह के छाया चित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर दो मिनट का मौन रख कर याद किया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, जिला महासचिव दिनेश मोहता, जिला सचिव किशन गोपाल तापड़िया, सोमदत ओझा, रामकुमार बिश्नोई, सुनील बिश्नोई, रवि रेगर, भगवान साध आदि ने शहीदो को नमन किया।nn
रंगोली बनाकर शहीद को दी श्रद्धांजलि
nnनगरपालिका नोखा क्षेत्र में बाबा छोटूनाथ स्कूल के आगे स्थापित शहीद जगदीश प्रसाद बिश्नोई की मृर्ति पर शहीद दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर व अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा द्वारा माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही स्कूली छात्रा खुशबू शर्मा, निशा शर्मा एवं संगीता सारस्वत द्वारा रंगोली बनाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पालिका के अधिकारीगण व कर्मचारी मूलचंद, विनोद व्यास, नरेन्द्रसिंह बीका, सीमा शर्मा एवं रचना राठी, भींवराज, बंटी आदि द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।nnब्लॉक कांग्रेस कमेटी नोखा शहर के तत्वावधान में बुधवार को डूडी हाऊस नोखा में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच चेतनराम सियाग, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जितेन्द्र कस्वां, कांग्रेश सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष रामरतन कड़वासरा, यूथ कांग्रेस नोखा के शहर अध्यक्ष आनंद भूरा, मांगीलाल बिश्नोई, राकेश जैन, केदारमल कठातला, भैराराम जाट, पुनम तर्ड आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में एनएसएस के तत्वावधान में अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान को शहीद दिवस के रूप में मनाया। कार्यवाहक प्राचार्य दिग्विजयसिंह, डॉ प्रकाशचन्द्र आचार्य, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित, तेजकरण चौहान, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ रामकिशन चौधरी, विशाल कुमार सगतानी सहित राजकीय कन्या महाविद्यालय, नोखा के प्राचार्य सहित डॉ अन्नाराम शर्मा, सहायक आचार्य सुभाष बिश्नोई एवं ज्योति सिसोदिया ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सोमलसर की गोविंद राम सुथार सामुदायिक केंद्र में सेवा परिषद सोमलसर द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। वरिष्ठ नागरिक दानाराम सारण, श्रवणराम भादू, सोमलसर सेवा परिषद के अध्यक्ष रेवंत राम भादू, श्यामगोपाल जाट, राकेश लेघा, आसाराम भादू, मदनगोपाल सारण, ओमप्रकाश सारण, पूर्णाराम मेघवाल, निंबाराम भादू, विकास जाट, रूपाराम अचारी, स्वामी रविदास आदि उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page