बजरी की खान धंसने से मकान जमींदोज: 500 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं मकान बनाकर, आए दिन होते हैं हादसे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा की धींगानिया बस्ती में सोमवार को फिर से बजरी की खान धंस गई। जिसमे एक मकान जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि यहां पर कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बजरी की खान धंसने की सूचना मिलते ही एक बारगी बस्ती के लोगों में दहशत फैल गई। बाद में लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं होने पर राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि इस इलाके में बजरी की खानों पर पूरी बस्ती बसी हुई है और यहां पर करीब 500 से ज्यादा परिवार मकान बनाकर रह रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धींगानिया बस्ती में जाट धर्मशाला के सामने मनोज पंडित का मकान जमींदोज हुआ था। लेकिन उस वक्त भी गनीमत रही कि मकान जमींदोज होने के दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था। घर मे बनी कुंडी में पानी का टैंकर डलवाया था, जो कुंडी में दरारें होने के कारण खानों में चला गया। जिससे आभास हो गया कि खान कभी धंस सकती है। जिस कारण सभी मकान से बाहर थे और सोमवार सुबह मकान जमींदोज हो गया था। इस इलाके में बार-बार बजरी की खान धंसने की हो रही घटनाओं से भी जिम्मेदार कोई सबक नहीं ले रहे है, ना ही इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे है। जबकि यहां बारिश के दिनों हर साल हादसे होते हैं और दर्जनों लोगों की मौत भी हो चुकी है।