म्हाने पूजन दो गणगौर, गणगौर का संगीतमय कार्यक्रम हुआ आयोजित व घुमाया घुड़ला
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। म्हाने पूजन दो गणगौर, एक बार आओ नी गवरा जी म्हारे आंगणे….. कुछ ऐसे ही पारंपरिक गीतों के साथ अगुणा बास स्थित पीम्पली चौक में कीर्ति कोठारी एंड ग्रुप द्वारा गणगौर का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले की सभी महिलाएं और बच्चियां अपने अपने गवर-ईशर को सजा धजा कर कोठारी आवास पर लायी। किसी ने सेठानी, किसी ने दुल्हन, किसी ने गुड़िया तो किसी ने अपनी गवर को परी बना के सजाया। कार्यक्रम में कीर्ति कोठारी, कुची कोठारी, राजश्री, वंसिका, निकिता, प्रियंका राठी, हेमलता, पूजा चांडक व श्वेता चांडक व मोहल्ले के महिलाओं ने भी भाग लिया व पारंपरिक और फिल्मी गीतों पर जोड़े गवर के गीत गाये। अगुणाबास में लखोटिया प्याऊ के पास स्थित मोहल्ले में गणगौर का घुड़ला घुमाया गया। एसके ग्रुप के सुरेश कुमार झँवर के निवास पर गणगौर के घुड़ला कार्यक्रम पर नृत्य व गीत के साथ युवतियों का स्वागत किया गया। झँवर ने बताया कि अगुणाबास में प्रतिवर्ष बहुत धुमधाम से गणगौर मनाई जाती है। प्रत्येक घर पर घुड़ला घुमाया जाता है और बनोला दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर गणगोर का बंदोला भारतीय हिन्दू परंपरा के अनुसार गणगोर बंदोला का कार्यक्रम वार्ड नंबर 34 के लखोटिया बास के पास तिलोकचंद भंवरलाल लखोटिया व अशोक कुमार पंचारिया के निवास पर आयोजित किया गया। महिलाओं व कन्याओं ने नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर वंदना बिहाणी, ज्योति पंचारिया, सोनू पंचारिया, नित्या लखोटिया, जया लखोटिया, मधुमिता लखोटिया, वीनू पंचारिया, सरिता लखोटिया, कंचनदेवी पंचारिया ने गवर ईशर का बौनोळा दिया व की खोळ भरवाई। सुमधुर गीतों की स्वर लहरियों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। पार्षद राधेश्याम लखोटिया भी उपस्थित रहे।
nnnnnnnnn