भादला में जल संकट, ग्रामीणों को ऊंची दर पर डलवाना पड़ रहा पेयजल

नोखा टाइम्स न्यूज, भादला।। भादला में पिछले एक महिने से सावर्जनिक जल हेतु सात टयुब्वेल बन्द पड़े है। जिसका खामियाजा आम जनता को पांच सौ से लेकर सात सौ रूपये प्रति टेंकर देकर चुकाना पड़ रहा है और ग्रामीणों की न तो सरकारी कर्मचारी सुनते हैं न ही ठेकेदार ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।



