राजस्थान को कांस्य पदक मिलने पर नोखा के खिलाड़ियों ने की प्रशन्नता व्यक्त

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अबोहर पंजाब में चल रही 40 वीं नेशनल शूटिंगबाल चैंपियनशिप में राजस्थान को कांस्य पदक मिलने पर नोखा के खिलाड़ियों ने प्रशन्नता व्यक्त किया। राजस्थान शूटिंगबाल संघ महासचिव एवं शूटिंगबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य ओपी माचरा ने बताया कि राजस्थान टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।  माचरा ने बताया कि राजस्थान की सीनियर वर्ग की टीम ने लगभग 10 वर्षो बाद पदक पर कब्जा किया है। बीकानेर शूटिंगबाल के अध्यक्ष छैलूसिंह रोड़ा व महासचिव ललित पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2021-2022 राजस्थान शूटिंगबाल के लिए ऐतिहासिक है राज शूटिंगबाल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान की सब जूनियर जूनियर व सीनियर वर्गों की टीमों ने अपनी अपनी नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीते हो। गौरतलब है कि इससे पहले सबजूनियर जूनियर वर्गों की टीमों ने स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किये थे। पदक जीतने पर राज शूटिंगबाल के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभुदयाल पालीवाल, डॉ गुमान सिंह, जयदयाल कोठारी, एडवोकेट रामनिवास माचरा, रामनिवाश देहडू, राजेन्द्र देहडू, कुशाल सिंह रोड़ा, सुरेश बिश्नोई आदि शूटिंगबाल खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page