सड़क दुर्घटना में एक बालिका की उपचार के दौरान मौत, स्कॉर्पियों चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सात दिनों से जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही पांच वर्षीय एक बालिका ने आखिरकार दम तोड़ दिया। लड़की के चाचा सुशील जोशी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे बड़े भाई मालचंद जोशी की पुत्री रानी जोशी (5) साल निवासी हिम्मटसर 20 मार्च 2022 को रानी जो नोखा से हिम्मटसर बस से उतरकर अपनी मां पुष्पादेवी के साथ गायत्री भवन हिम्मटसर के सामने रोड़ के किनारे खडे थी, तब अचानक एक स्कार्पियो के चालक ने गाडी को गफलत व लापरवाही से तेज चलाकर मेरे भाई की पुत्र रानी को रोड़ के किनारे खडी को टक्कर मार दी। जिसमे रानी के सिर मे गंम्भीर चोट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गयी, जिसको ईलाज हेतु नोखा बागड़ी अस्पताल लेकर पहुचे, जहां से ट्रोमा सेन्टर बीकानेर रेफर कर दिया। जहां ट्रोमा सेन्टर मे आईसीयु वार्ड मे ईलाज के दौरान 27 मार्च 2022 को वक्त करीब रात्री 1 बजे मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारँभ की।