मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता मुकाम पहुंचे व जीएसएस के लिए भूमि का किया निरीक्षण
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड जोधपुर के जोनल मुख्यालय के मुख्य अभियंता बीपी चौहान व अधीक्षण अभियंता भीखाराम बुधवार को मुकाम पहुंचे व जम्भेश्वर भगवान की समाधी के दर्शन किए। मुख्यअभियंता बीपी चौहान ने बताया कि मुकाम में 132 केवी जीएसएस के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड मुख्यालय राज्य सरकार द्वारा जारी हो चूकी है। मुकाम 132 जीएसएस के लिए भूमि का मौका निरीक्षण किया है। भूमि की स्वीकृति व उपलब्धता होने पर 132 केवी जीएसएस मुकाम का कार्य तत्काल शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता मनोज कौशिक भी मौके पर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम ने मुकाम मुख्यालय पर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुकाम के पूर्व सरपंच रविन्द्र बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सेक्रेटरी हनुमानराम बिश्नोई व जुगल बिश्नोई, ओमप्रकाश उपस्थित रहे।