परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स, लव फन लर्न स्कूल में देखा गया कार्यक्रम
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा की लव फन लर्न स्कूल में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लाइव प्रसारित कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” को सभी बच्चों और शिक्षकों द्वारा देखा गया। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद किया। पीएम मोदी ने बच्चों को परीक्षा में सफलता के अनेक मंत्र बताये। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के टिप्स दिए। प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि जीवन में विफलताओं से हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए। अगर आप खिलना चाहते हैं, खुलना चाहते हैं तो खेलना बहुत जरूरी है। विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं। किसी चीज में आप विफल रहे इसका मतलब है कि आप सफलता की ओर अग्रसर है। लेकिन रुक गए तो वहीं रह गए। विद्यार्थियों को परीक्षाओं से नहीं घबराना चाहिए बल्कि हिम्मत व साहस के साथ परीक्षा देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि समस्या।माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर मन पूरा उसमें डूबा हुआ है, तो आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विद्यालय अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने कहा कि छात्रों को शिक्षक भी कई ऐसे टिप्स देते हैं जिनसे उनका तनाव कम हो, लेकिन वही बात जब पीएम मोदी ने ख़ास अंदाज़ में बताई तो उसका निश्चित रूप से अलग असर देखने को मिलेगा। स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि पहले भी जब पीएम मोदी ने छात्रों से संवाद किया था तो उसके बाद छात्रों में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला था। विद्यालय चेयरमैन नारायण बाहेती ने विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेकर कभी भी अपने अंदर के छात्र को मरने नहीं देना चाहिए। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खुश रहना जरूरी है। पीएम की कक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों ने कहा कि हम अब सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परिश्रम करेंगे तथा परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।