नोखा में भागवत कथा के समापन पर शहर में निकाली शोभायात्रा, सैंकड़ो की संख्या में शामिल हुए लोग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास रांकावत परिवार के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा के साथ समापन हुआ। शोभायात्रा के दौरान कथा वाचक संत प्रहलाद महाराज मारूती धोरा आश्रम मेलूसर का जगह जगह स्वागत किया। भागवत कथा के अंतिम दिन कथा स्थल पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। कथा के चलते श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया। शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला। कथावाचक प्रहलाद महाराज ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में सदैव कर्म करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति कर्म के साथ प्रतिदिन ईश्वर उपासना नहीं करता है तो उसे मुक्ति नहीं मिल सकती। उन्होंने मनुष्य जीवन को मुक्ति प्राप्त करने का सर्वेतम मार्ग बताया। इस अवसर पर रूखमणि विवाह, सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मोक्ष आदि प्रसंग सुनाए। श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन शोभायात्रा निकालकर भागवत कथा का समापन हुआ। विश्वकर्मा मंदिर के पास विशाल प्रांगण में जहां पर सात दिनों तक भागवत कथा का आयोजन किया गया था वहां से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। अंतिम दिन की कथा के समापन पर रांकावत परिवार के लालचंद, कन्हैयालाल, कैलाश, निर्मल, राम, श्याम ने भागवत पुरान की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात प्रारंभ हुई शोभायात्रा में शहर सहित आस-पास क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा के साथ चल रही सैकड़ों महिलाओं एवं पुरूषों ने धार्मिक जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा के साथ चल रहे कथावाचक संत प्रहलाद महाराज से लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।