नोखा विधायक ने ग्रामीणों से सुने अभाव अभियोग; ग्रामीणों ने रासीसर की दोनों पंचायतों को नोखा तहसील में रखने की रखी मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। रासीसर पुरोहितान बास ग्राम पंचायत कार्यालय में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई पहुंचे और वहां उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की। इस दौरान विधायक बिश्नोई का रासीसर सरपंच प्रतिनिधि उदाराम चौहान ने साफ़ा पहनाकर व पुरोहितान बास सरपंच प्रतिनिधि मनोज राणा ने शॉल ओढाकर स्वागत किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने रासीसर गांव की दोनों ग्राम पंचायतों को पांचू उप तहसील में शामिल कर लिया है उन्हें वापस नोखा तहसील में शामिल करवाने की मांग की। विधायक बिश्नोई ने कहा कि बजट 2022-23 में नोखा में दो उप-तहसील पांचू व जसरासर बनाने की घोषणा हुई है। अब उप तहसील गठन का कार्य चल रहा है। 16 मार्च को जो प्रस्ताव बने थे उनमें रासीसर, रासीसर पुरोहितान बास, जेगला, धुपालिया, जैसलसर, गुंदूसर व काकड़ा को नोखा तहसील में रखा गया था जो जनहित में था लेकिन 21 मार्च को बने प्रस्ताव में तहसील प्रशासन ने अनुचित तरीके से रासीसर, रासीसर पुरोहितान बास व जेगला को उप-तहसील पांचू में रखा गया है जो बिल्कुल भी न्यायोचित नही है। इसके अलावा ग्राम पंचायत धुपालिया, जैसलसर, गुंदूसर व काकड़ा को उप-तहसील जसरासर में रखा गया जो गलत है। इस सम्बंध में राजस्व मंत्री, रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष व पंजीयक एवं जिला कलेक्टर, सम्भागीय आयुक्त से वार्ता कर दुरुस्तीकरण करने की मांग की है। उम्मीद है जल्द ही आवश्यक कार्यवाही होगी अन्यथा इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रासीसर सरपंच प्रतिनिधि उदाराम मेघवाल, रासीसर पुरोहितान सरपंच प्रतिनिधि मनोज, जिला परिषद सदस्य भेरूलाल मंडा, पूर्व सरपंच हरिराम सीगड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल मंडा, जयसुखराम सीगड़ भागीरथ मन्डा, जोराराम थानेदार, राजाराम पुनिया, विकास, लूणाराम गोदारा, रामसिंह राजपूरोहित, सोहनसिह राजपूरोहित सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।