नोखा में दो साल बाद शाही लवाजमे के साथ निकली गणगौर सवारी, भरा गणगौर मेला
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में दो सालों के बाद गणगौर का मेला सोमवार की शाम को भरा। मुख्य कार्यक्रम पारख परिवार ने मेले का आयोजन किया। स्व. सेठ सुगनचंद पारख के आवास पर गणगौर और ईश्वर की प्रतिमा की विधिवत पूजन किया गया। जहां पहुंची विवाहित महिलाओं ने गणगौर के दर्शन के बाद में गणगौर ईशर की प्रतिमाओं को साथ लेकर राज के कुए पर पानी पिलाने की रस्म पूरी की। श्रीकृष्ण मन्दिर में भी गणगौर के पानी पिलाने की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर पंडित पुरुषोत्तम महाराज ने विशेष पूजा अर्चना करवाई। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां मौजूद रहे।मौके पर पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान लाहोटी चौक में वीर हनुमानजी सेवा समिति के तत्वावधान में शरबत पिलाया गया। गणगौर का त्यौहार नोखा सहित ग्रामीण क्षेत्र में विशेष तौर पर मनाया जाता हैं।nnपांचू, कक्कू, जसरासर सहित कई गांवों में ईसर-गणगौर की धूमधाम से सवारी निकाली गई। रियासतकालीन समय से पारंपरिक रूप से निकली जा रही ईश्वर गवर की सवारी निकाली गयी। जिसमे महिलाओं ने पूजा कर गणगौर को विदाई दी। इस मौके पर ईसर-गणगौर की भव्य सवारी निकाली गई। कक्कू में शेरसिंह, मदन सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ गणगौर की सवारी आरंभ हुई। यात्रा पिपली चौक से ठाकुर जी का मंदिर से कक्कू मुख्य चौराहा पर पहुंचने पर संपन्न हुई। सवारी में बड़ी संख्या में महिलाओं व आदमियों ने उत्साह से भाग लिया। जिसमे गाँव के मुख्य लोग पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह, प्रभुदयाल पारीक, रेवन्त राम राहड़, सरपंच हेमेंद्रसिंह, बीदावत हितेश पारीक, दिलीप सिंह आदि मोजूद रहे।nnनोखा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिनों के गणगौर के त्यौहार का समापन सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूरा हुआ। सोमवार सुबह सूर्योदय होने के साथ ही सुहागिन महिलाएं और युवतियां गणगौर और ईश्वर जी की पूजा करने को लेकर सोलह सिंगार करके अपने घरों में गणगौर ईश्वर की प्रतिमाओं के साथ पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दी।nइस अवसर पर गणगौर ईश्वर को विशेष पकवान ढोकले का भोग लगाया गया। वही गणगौर के अजूने का उद्यापन भी किया गया शाम को नोखा कस्बे में गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई स्वर्गीय सेठ सुगन चंद पारख के निवास ओर महेश्वरी समाज की गणगौर कृष्ण मंदिर से रवाना हुई राज के कुए पर गणगौर को पानी पिलाने की रसम अदा की गई। महेश्वरी समाज की गणगौर को जुलूस के रूप में सैकड़ों महिलाएं लाहोटी चौक क्षेत्र में लेकर पहुंची जहां पंडित जगदीश पालीवाल ने गणगौर और ईसर को पानी पिलाने की रसम अदा करते हुए प्रतीकात्मक रूप से उन्हें फेरे अदायगी की रसम संपन्न करवाई।इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं अपने हाथों में गणगौर और ईसर की प्रतिमा लेते हुए गणगौर के कार्यक्रम में शामिल हुई इस अवसर पर वीर हनुमान सेवा समिति के सदस्य शिव प्रकाश चांडक भंवर बाहेती, हरि चांडक, करणी दान राठी, जगदीश राठी जगदीश चांडक नारायण जोशी सहित पालिका अध्यक्ष नारायण झवँर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वहाँ मेले सा माहौल बना गया।