ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों ने उचित मांगों के लिए केबिनेट मंत्री डूडी को सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान सरकारी कर्मचारी संघ जयपुर के तत्वावधान में नोखा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापकों ने केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी को 4 सूत्री मांगपत्र सौंपकर राजस्थान प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की उचित मांगों को पूरा करने की मांग की। ज्ञापन में श्रवणसिंह, सोहनलाल, भंवरलाल, आसु महाराज, पीथदान चारण, पृथ्वीराज गोदारा, ओमप्रकाश लेघा, दुर्गाराम सीला, महीराम, प्रेमसिंह, चंदन सेवग बताया कि संगठन द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त कार्मिकों की स्क्रीनिंग करते हुए नियोक्ता निर्धारण तथा वेतन विसंगतियों को लेकर संज्ञान में नहीं लाया गया है जिससे कर्मचारियों के मध्य भारी आक्रोश है। राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्य एवं अन्य बहुत सारी योजनाऐं जो समय समय पर राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती है किसानों के लिए उनका धरातल पर संचालन समितियों एवं समितियों में नियुक्त कार्मिकों द्वारा किया जाता है। कार्मिकों ने शीघ्र समाधान की मांग की है।