राष्ट्रीय किसान संगठन की हुई बैठक, एसडीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा तहसील में राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक सीओ ऑफिस के पास स्थित संगठन कार्यालय में  जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। तहसील अध्यक्ष हरिराम खारा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीयमंत्री महावीर पुरोहित ने मुख्यवक्ता के रूप में संबोधित किया। बैठक में तहसीलमंत्री जैनाराम भादू ने बताया कि बैठक में कृषि बीमा योजना का मुआवजा फसल खराबा मुआवजा व विधुत विभाग की समस्याओं का ज्ञापन संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम नोखा सौंपा गया। राष्ट्रीय मंत्री महावीर पुरोहित ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने व आर्थिक दशा सुधारने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा फार्मर प्रोडूसर ऑर्गनाईजर बनाने के लिए नोखा तहसील के लिए सारस्वत एग्रोक्रॉप प्राईवेट लिमिटेड को डीएमसी कमेटी व बीकानेर जिले में अन्य एजेन्सियों को सौंपा। जिसका ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम भेजा है। एफपीओ स्कीम में चंद स्वार्थी लोगों ने स्कीम पर पानी फेर दिया है व प्रधानमंत्री के सपनो को चूर-चूर कर दिया। इस पीपीओ स्कीम के पदेन अध्यक्ष जिला कलक्टर है फिर भी नर्बाड व चंद स्वार्थी नेताओं की मिली भगत से किसानों के नाम से लाखों रुपए लूट लिए है। आगे करोड़ो का बजट हजम करने में जुटे है। राष्ट्रीय किसान संघ ने इस प्रकरण में आंदोलन करेगी व पूरे प्रदेश में इसकी जानकारी देगी व भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करवाकर धन हड़पने वालों से रिकवरी करने की मांग की है। बैठक में शंकरलाल भाम्भू, जगदीश भादू, ओमप्रकाश डोगीवाल, अनिल पुरोहित, हेतराम, मनफूल मंडा आदि उपस्थित रहे। जैनाराम भादू ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ आंदोलन किया जाएगा।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page