पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने व सीवरेज सही करवाने की रखी मांग, वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के वार्ड नंबर 34 के पार्षद राधेश्याम लखोटिया व वार्ड 36 के हनी गर्ग के नेतृत्व में नोखा एसडीएम को ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हमारे वार्ड में काफी समय से पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं है पांच-पांच दिन तक पानी नहीं आता है। जेईएन को फोन करने पर फोन नहीं उठाते है, कभी उठा ले तो लाईट नहीं होने का बहाना बनाते है। कभी कभार पानी आता है तो मुश्किल से 10-12 मिनट सप्लाई आती है। मजबूरन पूरे मोहल्लेवासियों को टेंकर से पानी मंगाना पड़ता है जिससे लोगों की जब पर अतिरिक्त भार पड़ता है। गरीब तबके के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वार्डवासियों ने जेईएन को तुरंत प्रभाव से हटाने, वार्ड में दो होद बनाने, मोहनपुरा टंकी में कम से कम तीन जोन सप्लाई वाले वाल्व बनाने व पाईपलाईन की सफाई करवाने की भी मांग की। इस अवसर पर सुगनाराम भार्गव, रामचंद्र चौधरी, सोहन सुथार, बद्रीदास स्वामी, सुरेश जाट, बलराम, धनराज सुथार, जुगल राजस्थानी, मनोहरीदेवी, गीता भार्गव, मोहनीदेवी नायक, हनुमान बिरठ, प्रेम राणा आदि उपस्थित रहे। वहीं एक अन्य ज्ञापन नोखा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को सौंपकर वार्ड में सीवर लाईन को सही करवाने की भी मांग की। ज्ञापन में बताया कि मोहनपुरा पानी टंकी के पास काफी समय से सीवरेज के चैम्बर से कीचड़ बाहर आ रहा है जिससे आसपास के क्षेत्रों के बदबू के साथ मच्छर व बीमारियों भी फैल रही है। इसके अलावा आने जाने का रास्ता भी कीचड़ के कारण बंद हो गया है। वार्डवासियों ने समस्या के समाधान की मांग की।