चीफ इंजीनियर की टीम ने किया ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण, दिए निर्देश, ट्रीट पानी से होगी सिचाई
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सोमवार को कानपुर बस्ती में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण चीफ इंजीनियर की टीम द्वारा किया गया तथा प्लांट की क्रियाविधि एवं अन्य तकनीकी जानकारियों के बारे में सवाल जवाब किए। उन्होंने सीवरेज प्लांट की यूनिट के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया तथा इसके कार्य को शिड्यूल के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने ट्रीटमेंट प्लांट में सीवर के पानी को ट्रीट करने, इसके वेस्ट को अलग करने तथा ट्रीट पानी के उपयोग के संबंध में भी जानकारी ली। चीफ इंजीनियर भूपेंद्र माथुर, आरयूआईडीपी चीफ इंजीनियर अरुण व्यास ने ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन, सीवर लाइन तथा इसके प्लांट तक पहुंचने एवं सीवर को ट्रीट किए जाने तथा पानी के भंडारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्ता तथा प्लांट की दूसरी यूनिट की मशीनरी के संबंध में भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि ट्रीटमेन्ट प्लांट में प्राथमिकी स्तर पर एक एमएलडी पानी ट्रीट किया जाएगा। जो पानी दैनिक कार्यो में काम लिया जा सकेगा व खेती कार्य के भी काम आ सकेगा। जिसकी टेस्टिंग के लिए मौके पर लेब लगाने के लिए अधिकारियों से मांग रखी गई है। मोके पर ट्रीटमेंट प्लांट के साइनबोर्ड भी लगाये जायेंगे। इस अवसर पर नगर निगम के एक्सईएन पवन बंसल, नोखा नगर पालिका के ईओ अविनाश शर्मा, जेईएन सरफराज खान उपस्थित रहे।