महिला जागरूकता पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की पहल पर शुरू किये गए महिला जागरूकता पोषण अभियान के तहत बुधवार को कक्कू के आंगनबाड़ी केंद्र न.-04 सिद्धों की ढाणीयो के तत्वावधान में जाजम बैठक का आयोजन बारुपालो की ढाणीयो में किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता पारीक ने बताया की इस अवसर पर कक्कू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम राजेश कुमारी ने महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के के बारे में बताया। साथ ही माहिलाओ को फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण किया गया, साथ ही बच्चा जन्म से लेकर 2 वर्ष तक की सावधानियो के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यकर्ता रूपा देवी, लाछा तर्ड, सहायिका गंगा, उदी तथा आशासहयोगिनी केसर और मंजू ने अपनी सेवाएं दी।