उत्कृष्ट कार्य करने पर नोखा थाने जवान हुए सम्मानित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। पुलिस स्थापना दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले नोखा पुलिस के 8 पुलिस कर्मियों को बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। जिनके प्रमाण बुधवार शाम को नोखा पहुंचने पर नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने पुलिस कार्मिकों को एक सादे कार्यक्रम में भेंट किए। थानाधिकारी जांगिड़ ने बताया कि नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ने के मामले में एसआई भोलाराम, रीको में हुई 11 लाख की चोरी का खुलासा कर माल बरामद करने पर एएसआई श्रवणकुमार, नोखा के युवक का चरकड़ा में ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी खोलने के मामले में एएसआई गोविंदसिंह, चरकड़ा में बुर्जुग महिला के हुए ब्लाईंड मर्डर खोलने पर हैड कानि बलवानसिंह को सम्मानित किया गया। वहीं मालखाना निस्तारण में जिले में अव्वल रहने हैड कानि मदनलाल, जेल से फरार बंदी को पकड़ने के मामले में कानि प्रेमाराम को सम्मानित किया गया। वहीं बीट में उर्त्कष्ठ कार्य करने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष सम्मान ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से नोखा थाने के कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई को सम्मानित किया। थानाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी और जवान अपनी गरिमामय आचरण के साथ निष्पक्षता और तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर, को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहे।