देखें नोखा कृषि मंडी के विभिन्न जिंसों के आज के भाव
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कृषि उपज मंडी समिति में गुरुवार को सभी जिंसों के भाव स्थिर रहे। कृषि मंडी के व्यापारी रूपचंद बैद के नोखा टाइम्स को बताए अनुसार विभिन्न जिन्सों के भाव- मुंग नया 5000-6700, मोठ नया बोल्ड-7200-8200, मोठ नया मिडियम-5900-6800, मोठ नया दाल क्वालिटी-5300-5900, ग्वार-5800-6040, मैथी-5000 -5450, चना-4600-4750, ईसब-12000-12700, ब्लैक सरसों 5800-6400, जीरा-17000-19000, बीज-10000-10700, काकड़िया बीज-7800-9000, तिल-8000-8500, गेहू-2100-2500, तारामीरा-4900-5130, जौ-2500-2650