बागड़ी कॉलेज में विकास समिति की हुई बैठक, योजनाओं व नीतियों का निर्धारण
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में सोमवार को महाविद्यालय विकास समिति एवं आंतरिक गुणवता और संवर्धन प्रकोष्ठ की आम बैठक हुई। प्राचार्य डॉ मूलचंद माली ने सदस्यों के समक्ष विकास समिति की कार्यसूची को प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की विविध गतिविधियों पर चर्चा की एवं सदस्यों की राय से महाविद्यालय की योजनाओं एवं नीतियों का निर्धारण किया। महाविद्यालय के विभिन्न प्रस्तावित विकास कार्य सेमीनार हॉल एवं स्मार्टरूम में बैठक व्यवस्था, कम्प्यूटर सेट क्रय करने, प्राचार्य कक्ष का सौंदर्यकरण तथा महाविद्यालय विकास समिति के माध्यम से पूर्णतया अस्थाई प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला परिचारक, बागवान, सफाईकर्मी, पीटीआई, चौकीदार रखने के प्रस्ताव लिये गये। बैठक में सचिव डॉ दिग्विजय सिंह ने सदस्यों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष डॉ सत्यनारायाण राजपुरोहित ने पूर्व में बैठक में लिये गये प्रस्तावों का अनुमोदन हेतु वाचन किया। बैठक में श्रीनिवास झंवर, बाबुलाल जैन, भगवानाराम डेलू, रामस्वरूप धारणीया, अनील जैन, डॉ रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।