नोखा में सैन जयंति पर निकाली शोभायात्रा, जगह जगह स्वागत
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सैन जयंती पर बुधवार की शाम को शोभायात्रा व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी चौक स्थित सैन मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए महावीर चौक, जैन चौक, घंटा घर, लखारा चौक, होकर सैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान सजीव झांकिया भी सजाई गई। इसके पश्चात सैन मंदिर में सैन महाराज की महाआरती की गई। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इससे पहले बुधवार सुबह सैन मंदिर में महायज्ञ का आयाजन किया जिसमें पांच जोड़ों ने आहुतियां दी। केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत भी कार्यक्रम में भाग लेने सैन मंदिर पहुंचे। सैन समाज के अध्यक्ष पुखराज भाटी ने बताया कि शोभायात्रा में मदनलाल गौड़, जगदीश सैन, शंकरलाल गौड़, मुनीलाल गौड़, राजकुमार, कैलाश, ओमप्रकाश, भतमल गौड़, भवानीशंकर, जगदीश, मनीष, मालचंद, मालाराम रोहिनी, संतोष पड़िहार, विनोद पंवार, मुन्नालाल गौड़, लीलाधर, राजकुमार, पुनम गौड़, जेठाराम सैन सहित सैंकड़ों सैन भक्त उपस्थित रहे। शोभायात्रा के दोरान पुलिस मुस्तैद रही। मंगलवार रात्रि में जागरण का आयोजन भी किया गया।