हिंयादेसर में पुखराजसिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा उपखण्ड के हिंयादेसर गांव में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव के स्व पुखराजसिंह की याद में किया गया। शिविर में 60 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। गांव के युवा सुरेन्द्रसिंह, मदनसिंह, राकेशसिंह ने बताया कि इस शिविर का आयोजन गांव हियांदेसर निवासी उनके मित्र पुखराजसिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी याद में किया गया है। इस अवसर पर रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले शिविर का शुभारंभ पूर्व सरपंच मोडाराम धतरवाल ने किया। रक्त का संग्रहण पीबीएम की टीम की द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोपालसिंह, नेमसिंह, गोपालसिंह, महावीरसिंह, नाथूसिंह आदि उपस्थित रहे। पूर्व सरपंच मोडाराम ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।