खेजड़ी से गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। खेजड़ी से गिरने एक व्यक्ति की 16 दिन के इलाज के बाद मृत्यु हो गई। वार्ड नंबर 40 निवासी कालूराम साध ने बताया कि मेरा छोटा भाई बाबूलाल 15 अप्रेल को सुजानगढ रोड़ के पास खेजड़ी के ऊपर चढकर सांगरी तोड़ रहे थे उसी दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गया। जिसे नोखा सीएचसी लेकर गए, सीएचसी से बीकानेर पीबीएम ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया। एक मई को तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से हल्दीराम हॉस्पीटल रैफर कर दिया। जिसकी एक मई की रात्रि 11 बजे मृत्यु हो गई।



