सेना भर्ती के नोखा युवाओं का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। भारतीय सेना भर्ती (केन्द्र एआरओ) स्थाई रूप से बीकानेर बनाने व कोरोना काल के कारण सेना भर्ती में अभ्यार्थियों के लिए अवसर बढ़ाने व आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर नोखा में सुभाष बिश्नोई व दिनेश सारण के नेतृत्व में युवाओं ने रक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इससे पहले युवाओं ने नोखा के शहीद स्मारक से नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुवे उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां माकूल पुलिस तैनात रहा। पुलिस की उपस्थिति में नोखा एसडीएम ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि युवा लम्बे समय से सेना में भर्ती हो देश सेवा करने के लिए प्रतिक्षारत है परंतु कई समस्याओं के चलते इस क्षेत्र के युवा सेना भर्ती में काफी परेशानी का सामना कर रहे है । युवाओं ने बताया कि बीकानेर जिले में सेना भर्ती तुरंत की जाए, सेना भर्ती का केन्द्र (एआरओ ) स्थायी रूप से बीकानेर स्थापित हो, कोरोना काल के चलते विगत 2 वर्षों से सेना भर्ती रैली का आयोजन न होने के कारण अभ्यार्थियों की आयु सीमा में 2 वर्ष की राहत प्रदान की जाएं, आगामी सेना भर्ती में दो गुना पद सर्जित किये जाए व भर्ती केन्द्र अन्यत्र होने के कारण भी पूर्व में अनेकों अभ्यार्थी भर्ती में शामिल होने से वंचित रह गये है । ज्ञापन में उक्त महत्वपूर्ण मांगों को युवाओं के हित में पूरी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने की मांग गईं। इस अवसर पर सुभाष बिश्नोई, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सारण, रिछपाल फौजी, सुभाष महिया, मनीष बिश्नोई, हुक्म भांभु, सुखदेव, बजरंग धतरवाय प्रेम, सम्पत, दीपक, सावंताराम, रामनिवास, दिनेश, दीपक, गोपाल, पुखराज, खेतसिंह, शिवदान, राधेश्याम, देवेंद्र भादू सैंकड़ो युवा शामिल रहे।