इंदिरा महिला सशक्तीकरण कौशल संवर्धन योजना; आरकेसीएल के आरएस-सीआईटी कोर्स के लिए निःशुल्क महिला बैंच का शुभारम्भ
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा लाहोटी चौक में स्थित माँ शारदा कम्प्युटर ऐज्युकेशन में इंदिरा महिला सशक्तीकरण कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं व बालिकाओं के लिए निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर का रविवार को वार्ड पार्षद सावित्री देवी बाहेती के द्वारा उद्घाटन हुआ। माँ शारदा कम्प्युटर ऐज्युकेशन के संचालक मनोज स्वामी ने बताया कि ग्रामीण व शहरी दौर की महिलाओं व बालिकों को प्रोत्साहन देने के लिए निःशुल्क कम्प्युटर शिविर प्रशिक्षण चलाए जा रहे है व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत चयनित महिलाओं व बालिको का निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं व बालिको को कम्प्युटर के व्यावाहरिक ज्ञान दिया जायेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि सावित्री देवी बाहेती, भंवर लाल बाहेती, मनोज स्वामी, राजेश स्वामी, मालचन्द, रामदयाल आदि मौजूद थे।