अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस; नोखा में मनाया गया नर्सिंग दिवस
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नर्सिंग देवी सुश्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस के अवसर पर नोखा की जिला अस्पताल में अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील बोथरा के नेतृत्व में नर्सिंग दिवस मनाया गया। 12 मई को अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुनील बोथरा ने मोमबती जलाकर किया। नर्सिंग ऑफिसर अनिल कुमार दायमा के नेतृत्व में जिला अस्पताल नोखा में पहली बार अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। दायमा ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन चरित्र व उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो को बताया। फ्लोरेंश नाइटेंगल के जन्मदिवस को नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ रामचंद्र बिश्नोई, डॉ रामरतन बिश्नोई, डॉ महेन्द्र मीणा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दानसिंह, देवकिशन व्यास, शशिकला चारण, राजेन्द्र धारणिया, विनोद खिची, मनीष ओझा, राकेश पालीवाल, प्रज्ञा बारूपाल, धर्मेन्द्र तिवाड़ी, सावित्री ने विचार रखे। इस दौरान एएनएम विद्यार्थी व हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।