काली बाई भील स्कूटी योजना के तहत सम्मानित होकर नोखा पहुंचने पर हुआ सम्मान
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। श्री नामदेव शिक्षण संस्था उमावि नोखा की पांच छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा काली बाई भील स्कूटी योजना के तहत उद्योगमंच बीकानेर में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला द्वारा स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक महावीर गहलोत ने बताया कि छात्रा प्रिया पारीक, प्रिया सारस्वत, निकिता ओझा, काजल झंवर, निशिता सारड़ा को सम्मानित किया गया। प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित करने के लिए विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर ने छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान उमावि हियांदेसर की तीन छात्राओं कोमल, निशा व चंद्रकांता को काली बाई भील मेधावी योजना के तहत स्कूटी वितरण के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कालूराम, गोदारा, हेमसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच मोडाराम, सोहनसिंह, नाथूसिंह, दीपाराम, रामचंद्र, नारायणराम गोदारा, गोविंदराम, दिनेश सारण तथा अन्य अभिभावको व अध्यापकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।