सेना के सूबेदार की सड़क दुर्घटना में मौत, आज होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा। सरहिंद-राजपुरा जीटी रोड पर सुबह सेना के ट्रक व एक दूसरे ट्रक की टक्कर में सेना के सूबेदार बीकानेर के नोखा तहसील के जेगला निवासी सांवरमल खींचड़ की मौत हो गई। हादसे में दो जवान घायल भी हुए। सांवरमल सेना में सूबेदार थे। थाना मुल्लेपुर के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि सेना में तैनात कर्नल देवेन्द्र गोहानी से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी बटालियन अंबाला कैंट से फिरोजपुर जा रही थी, जैसे ही सेना का काफिला मैकडोनॉल्ड रेस्टोरेंट के पास पहुंचा। उनके आगे जा रही फौज के काफिले की एक गाड़ी को रॉन्ग साइड से ओवरटेक कर रहा तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया, जिससे दोनों में टक्कर हो गई । हादसे में चालक कंचनगढ़ी ( यूपी ) निवासी ओमकार सिंह और आरएसपुरा ( जम्मू ) निवासी हवलदार पवन कुमार जख्मी हो गए। उन्हें सिविल हॉस्पिटल फतेहगढ़ साहिब ले गए। वहां गंभीर रूप से जख्मी सूबेदार सांवरमल की मौत हो गई। ओमकार सिंह और पवन कुमार को गहरी चोट लगी। सेना के अधिकारियों के कहने पर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मिलिट्री हॉस्पिटल भेज दिया। एएसआई जगजीत ने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक कब्जे में ले लिया है। जेगला के वीर जवान सुबेदार सांवरमल बिश्नोई राष्ट्र की सेवा करते हुए ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में शहीद होने का समाचार मिलते ही विधायक बिहारीलाल बिश्नोई शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया!
आज होगा अंतिम संस्कार:- सोमवार को जेगला गांव में राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा। बीकानेर से सड़क मार्ग जेगला गांव पार्थिव देह सोमवार को आएगी, जहां उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page