4 और 5 जून को नोखा में तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां तेज, बैठक में बांटी गई जिम्मेदारियां
नोखा टाईम्स न्यूज नोखा।। धार्मिक नगरी नोखा में तेरापंथ धर्मसंघ के युगप्रधान आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ 4 व 5 जून को आएंगे, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष निर्मल भूरा ने शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक ली।n
इस बैठक में भूरा ने कहा कि 2 दिन का प्रवास नोखा नगरी में यादगार व ऐतिहासिक हो। जिसके लिए सभी श्रावक श्राविका को योगदान देना है। कार्यक्रम की तैयारियों में तन मन धन से जुड़ जाना है। सभा मंत्री लाभचंद छाजेड़, उपाध्यक्ष इंद्रचंद बैद, सुनील बैद, सहमंत्री अनुराग बैद, कोषाध्यक्ष महावीर नाहटा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष रूपचंद बैद, लक्ष्मीनारायण पारख, पूर्व अध्यक्ष दिलीप बेद, नेमचंद छाजेड़, महावीर मालू, रितिक बुच्चा, कैलाश, विजय सेठिया, अरुण भूरा आदि ने विचार रखें।
n
वहीं इन्द्र चंद बैद ने बताया कि भवन का नवीनीकरण व महावीर चौक में स्टेज, बैनर होर्डिंग्स तैयार किए जा रहे हैं। सभी संस्थाओं में प्रसन्नता व उत्साह है। तैयारी बैठक में भोजन, पानी, आवास, प्रवास, टेंट, गोचरी, ठिकाना, प्रचार प्रसार व रास्ते की व्यवस्थाओं के प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी।
n