भू-अभिलेख निरीक्षक नहीं करेगें श्रमिकों का भौतिक सत्यापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। श्रमिकों के भौतिक सत्यापन का कार्य भू अभिलेख निरीक्षकों द्वारा नहीं करेगें। जिसके लिए सोमवार को कानूनगो संघ नोखा उपशाखा नोखा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार के योजनान्तर्गत वर्तमान में श्रमिकों के आवेदनों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है। ये मूलकार्य श्रम व नियोजन विभाग का है। इसकी कार्यकारी एजेन्सी पंचायत राज विभाग है। आज तक आपके आदेशानुसार इन आवेदनों का भौतिक सत्यापन भू अभिलेख निरीक्षकों द्वारा किया जा रहा था। आज के बाद यह सत्यापन कार्य भू अभिलेख निरीक्षकों द्वारा नहीं किया जाएगा। क्योंकि भू अभिलेख निरीक्षक के पास कम से कम 30 से 40 राजस्व ग्राम है। भू अभिलेख निरीक्षण के पास इतने संसाधन नहीं है कि वह इन ग्रामों में पहुंच सके। यह कार्य दूसरे विभाग का होने, क्षेत्र विस्तृत होने, संसाधनों के अभाव में भू अभिलेख निरीक्षकों द्वारा किया जाना संभव नहीं है। ज्ञापन देने वालों कानूनगो संघ नोखा के अध्यक्ष अर्जुनराम कुमावत, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वरलाल पूनिया, धनराज मेघवाल, महेन्द्र पारीक, केशरदेवी, नरसीराम कुमावत आदि उपस्थित रहे।