मंच की नोखा शाखा के अध्यक्ष पद पर श्याम भादू व सचिव विजय बिहानी का मनोनयन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मारवाड़ी युवा मंच नोखा शाखा द्वारा सोमवार को आम बैठक नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वानुमति से अध्यक्ष पद के लिए श्याम भादू को और विजय बिहानी को सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। मनोनयन के पश्चात सभी ने अध्यक्ष व सचिव पद के लिए मनोनीत पदाधिकारियों को प्रशन्नता व्यक्त की व सभी सदस्यों ने मंच सेवा प्रकल्पों को निष्ठा,समर्पण व समन्वय के साथ सम्पादित करने व पूर्ण सहभागिता के साथ मंच को गतिमान करने की बात कही। आयोजित बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड, जयकरण चारण, डॉ राधेश्याम लाहोटी, पवन राठी, रोहित कोठारी, जेठमल लाहोटी, दिनेश झंवर उपस्थित थे।



