खरीफ सीजन एवं गुण नियंत्रण अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा आदान विक्रेताओं हेतु खरीफ सीजन एवं गुण नियंत्रण अभियान से पूर्व कृषकों को उच्च गुणवत्ता के आदान उपलक्ष्य करवाने हेतु कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विक्रेताओं को अनुज्ञापत्र, स्टॉक रजिस्टर संधारण, पॉश मशीन, अन्य आवश्यक वैधानिक दस्तोवेजों के रख रखाव एवं राज किसान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन, अनुज्ञापत्र नवीनीकरण एवं अनुज्ञापत्रों में आवश्यक दस्तावेजों के पंजीकरण के बारे में आवश्यक जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद बीकानेर के कैलाश चौधरी, कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा, ओमप्रकाश तर्ड़, कृर्षि पर्यवेक्षक धनाराम बैरड़, हुक्माराम चौधरी ने आदान विक्रेताओं को विभिन्न विषयों की पर आवश्यक जानकारी दी।