नोखा-जसरासर मार्ग पर अवैध बजरी परिवहन के 04 वाहन सीज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जिला कलक्टर के आदेशानुसार अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु मंगलवार को जसरासर थानाधिकारी देवीलाल व खनिज विभाग के अधिकारी सोनिया एवं परिवहन विभाग नोखा के निरीक्षक कपिल देव चौधरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर नोखा-जसरासर मार्ग पर अवैध बजरी परिवहन के 04 वाहन पुलिस थाना जसरासर में सीज किए गए। जिला परिवार अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वाहनों में चारों डम्पर श्रेणी के थे जिनके पंजीयन क्रमांक आरजे 07 जीडी 0382, आरजे 50 जीबी 1751, आरजे 50 जीए 2759 एवं आरजे 50 जीए 3000 है। चारों वाहनों के विरूद्ध कर बकाया, अवैध खनन, परिवहन एवं ऑवरलोडिंग के मामले में चालान बनाकर सीज किए गए। जिनकी संभावित कर एवं प्रशमन, शास्ति राशि संभावित 4 लाख रूपये होगी। इस अभियान के तहत पूर्व में अवैध खनन एवं परिवहन के चालान बनाए गए है एवं उक्त संयुक्त कार्यवाही आगामी अवधि में भी जारी रहेगी।