यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा: यातायात पुलिस ने काटे 35 चालान
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में सुरक्षित यातायात के मद्देनजर यातायात पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया गया है। यातायात पुलिस ने मंगलवार को नवलीगेट क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर चालान किए। इस दौरान 35 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया। यातायात पुलिस के प्रभारी ओमप्रकाश जाट ने बताया कि बीना हेलमेट, दुपहिया पर तीन सवारी, बीना नंबरी, रोंग साइड, नो पार्किंग, वाहन के शीशों पर काली फिल्म व अन्य चालान किए। साथ ही पुलिस ने उन लोगों को सख्त हिदायद दी कि बिना मानक पूरा किये वाहन न चलाएं। चालान की कार्यवाही यातायात प्रभारी ओमप्रकाश जाट, हेड कानि जगदीश, हैड कानि भंवर, एफसी किशोर व गोपाल की टीम द्वारा की गई।