दो भाई भुजिया बेचने की आड़ में अवैध डोडा पोस्त का कर रहे थे कारोबार, एक गिरफ्तार, 40 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो संदिग्ध गाड़ियां भी की जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। रविवार को पांचू पुलिस ने कूदसू गांव की रोही में एक ढाणी में दबिश देकर 40 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी गांवों में भुजिया सप्लाई की आड़ में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे। थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत पांचू पुलिस ने कूदसू गांव की रोही में एक ढाणी में दबिश दी। मौके से पुलिस ने 40 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी राजाराम को गिरफ्तार किया है। एसएचओ बिश्नोई ने बताया कि अवैध डोडा पोस्त कार्रवाई में आरोपी राजाराम व मनीष दोनों भाई है तथा भुजिया बेचने की आड़ पर अवैध डोडा पोस्त का तस्करी कर रहे थे। मौके पर ढाणी से एक बोलेरो कैंपर व एक कार भी जब्त की है। एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच जसरासर, थानाधिकारी देवीलाल को सौंपी गई है। गत 5 माह में पांचू थाना क्षेत्र के साधुना, सारुंडा, पांचू, चिताना, काहिरा, साईंसर सहित आसपास गांवों में स्मैक के नशे का बोल बाला था जो कि कम हुआ है। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से युवाओं में स्मैक का नशा फल-फूल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जिससे काफी हद तक स्मैक का प्रकोप कम हुआ है। अब डोडा पोस्त पर भी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों को किसी भी स्थिति में फैलने नहीं देंगे।