व्याख्याता भर्ती परीक्षा की अंतिम तिथि बढाने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के क्षेत्र के अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती में आवेदन करने से वंचित रहने से रोष है। अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित व्याख्याता भर्ती परीक्षा की अंतिम तिथि 4 जून 2022 तय की गई थी, लेकिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं रहने व आयोग की साइट बिजी होने के कारण काफी ग्रामीण अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए। ऐसे में कस्बे के सभी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर व्याख्याता भर्ती परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। चूंकि एक भर्ती परीक्षा के लिए शिक्षित बेरोजगार युवा को 5 साल तक इंतजार करना पड़ता है। इस भर्ती परीक्षा में स्नातकोत्तर विद्यार्थी भी इस कारण वंचित रह गए कि उन्हें भर्ती परीक्षा में शामिल करेंगे कि नहीं ऐसे में बेरोजगार अभ्यर्थियों की मांग है कि हमारे हितों पर कुठाराघात न हो और हमारे आवेदन लेकर हमें इस भर्ती परीक्षा में शामिल करे। ज्ञात रहे नोखा क्षेत्र के व्याख्याता भर्ती परीक्षा में आवेदन करने काफी संख्या में अभ्यर्थी वंचित रह गए थे।