आंदोलन की चेतावनी:- राष्ट्रीय किसान संगठन की हुई बैठक, किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करेगें आंदोलन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक रावणा राजपूत भवन में जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर राष्ट्रीय मंत्री महावीर पुरोहित ने कहा कि स्थानीय प्रशासन किसानों व संगठनों की समस्याओं पर गौर नहीं करते है जो गंभीर बात है। पिछले ज्ञापनों पर कोई कार्यवाही नहीं करने पर जाहिर होता है कि एसडीएम जानबूझकर किसानें को आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहे है। नोखा प्रशासन अंहकार में है। महावीर पुरोहित ने आह्वान किया कि अगर किसानों की अनसुनी होती है तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का ऐलान करें। बिजली पानी सहित रास्तों के विषय भी समाने आए है। बैठक में जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका, जिला कार्यकारिणी सदस्य गिरधारीसिंह, तहसील उपाध्यक्ष भीखसिंह, रामनारायण भादू, शंकरसिंह बालेचा, रामकिशन सियाग, रामकिशन गोदारा, शंकर गोदारा, रामदयाल, जैनाराम, ओमप्रकाश आदि विचार रखे। बैठक में तहसील अध्यक्ष हरिराम खारा ने बताया कि तहसील के विभिन्न ग्राम ईकाईयों की समस्याओं का ज्ञापन बनाकर जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।



