नोखा पुलिस की कार्यवाही: रास्ते के विवाद में मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। खेत के कट्टाणी मार्ग के विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पुछताछ की जा रही है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 15 जून 22 को बुधरो की ढाणी निवासी हेतराम जाट ने गांव के ही किसनाराम, गंगाराम, मालाराम, मनोज, बाबूलाल, भवरलाल, देवीलाल व अन्य 2- 3 कट्टाणी मार्ग का विवाद को लेकर जान से मारने की नियत से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जांच हैड कानि दीपेन्द्र कुमार कर रहे थे। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों व असामाजिक तत्वो के विरूद्ध अभियान के तहत तलाश के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि मामले का आरोपी बुधरो की ढाणी निवासी किशनाराम जाट तहसील परिसर में आया हुआ है, जिस पर अनुसंधान अधिकारी हैड कानि दीपेन्द्र कुमार मय स्टाफ के तहसील परिसर नोखा पहुच कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुछताछ की जा रही है तथा प्रकरण में शामिल अन्य आरोपीयों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में नोखा पुलिस थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हैड कानि दीपेन्द्र कुमार, हेड कानि खेताराम, कानि मलाराम शामिल रहे।