पेयजल समस्या: आक्रोशित महिलाओं ने किया प्रदर्शन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा। कस्बे के वार्ड तीन में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार रतनलाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि शिवशंकर राठी खेड़ी में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां पर तीन गलियों में पेयजल आपूर्ति बंद है। इस मामले में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है। यहां अधिकतर गरीब तबके के लोग निवास करते हैं और रुपए खर्च कर टैंकर मंगवाने में असमर्थ है। महिलाओं ने रोड़ा चौराहे से उनके मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति चालू कराने की मांग की। ज्ञापन देने में आप के नोखा संयोजक भंवरलाल ज्याणी, श्यामसुंदर, शिवलाल, चंपा, शांति देवी, भंवरी व अन्य महिलाएं शामिल थी।