नोखा में गौवंश की तस्करी करते हुए तीन गिरफ्तार, ट्रक किया जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक में गौवंश परिवहन करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में कुल 17 गोवंश भरे हुए थे। जिन्हे नोखा की गंगा गौशाला में छोड़ा गया। पुलिस आरोपियों से गौवंश के बारे में पुछताछ कर रही है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान हैड कानि दीपेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि सड़क एनएच 62 नोखा बाईपास चरकडा फांटा होटल पर एक ट्रक में गोवंश भरा हुआ है। मौका पर पहुंचकर ट्रक केन्टर खड़ा मिला, जिसको चेक किया गया तो उक्त ट्रक केन्टर में 09 गाय व 04 बछडी व 04 बछडे पीछे डाला मे हुये थे तथा गाड़ी में चालक जेतपुर महाजन निवासी शकीर मुसलमान होना बताया तथा मौका पर खड़े व्यक्ति चक 4 डीजे एम विजयनगर निवासी जोतराम भाट व रिछपाल भाट ने ट्रक में भरा गौवंश स्वयं का खरिदशुदा होना बताया। जिस पर उक्त गायों को सुरक्षार्थ श्री गंगा गोशाला नोखा पर रखवाया गया व उक्त तीनों व्यक्तियों शकीर, जोतराम, रिछपाल द्वारा इनके कब्जा से बरामद गौवंश को राजस्थान राज्य से बाहर गुजरात लेकर जाने के सम्बंध में परिवहन की परमिशन नहीं होना बताया। जिस पर पुलिस ने 17 गौवंश को गोशाला में सुरक्षित खडा करवाया गया व तीनों को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया। आरोपीयों से गोंवश के बारे मे पुछताछ की जा रही है। नोखा पुलिस टीम के हैड कानि दीपेन्द्र कुमार, सीटी अशोककुमार, कानि बलबीर ने कार्यवाही की।