तेज बारिश से मौसम में ठंडक, गलियों में पसरा कीचड़, हर खेत में पहुंचे किसान परिवार
नोखा टाइम्स 20 जून 2022।। नोखा शहर व ग्रामीण अंचल में बादल छाए है और सोमवार सुबह हुई बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया है। पूरे क्षेत्र में गर्मी से खासी राहत मिली है और मौसम खुशनुमा हो गया है। कस्बे की गलियों में कीचड़ पसर गया है व घरों में सफाइयों का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और जयपुर, अजमेर, सीकर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, करौली, पाली तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा आने की संभावना है। अचानक तेज हवाएं चल सकती है जिसकी अपेक्षित गति 30-50 किलोमीटर होने की संभावना है। बता देवें पूरी रोही में रौनक हो गयी है और हर खेत बाजरा बिजाई का कार्य चल रहा है। किसान परिवार खेती में जुट गए है। हालांकि पालिका कर्मचारी गलियों में सफाई करने और बीते दिन के भरे पानी को निकालने के प्रयास में जुटे हुए है। ऑफिस कानूनगो रामेश्वर पुनिया ने बताया कि सोमवार को सुबह नोखा में 22 एम एम बारिश दर्ज की गई।