मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। थाप मुक्को से मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवाहन निगम नागौर के परिचालक लक्ष्मणराम ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिचालक लक्ष्मणराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बस नागौर से बीकानेर चलती है। शनिवार को नागौर से रवाना होकर सुबह 10 बजे के लगभग नोखा गांव पहुंचे तो पीछे से एक स्लीपर बस आई, जिसे जयप्रकाश बिश्नोई चला रहा था, बस के ड्राईवर ने अपनी बस को उसकी बस के आगे लगा दी आर कहा कि तुम रोङवेज बस वाले हमारी सवारियां उठा लेते हो, हमें घाटा होता है, मैनें कहा सरकारी बस है, जिसमें सवारियां तो बैठेंगी, तो जयप्रकाश नाराज हो गया व बस से नीचे उतरा और कॉलर पकङकर नीचे खींच लिया, उसके साथ रासीसर निवासी जोधाराम व उसके साथी दिनेश व ओमप्रकाश भी आ गये व उनके साथ 8-10 साथी और थे। सभी ने उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट की व राजकीय कार्य में बाधा पहुंचायी और ईटीआईएम मशीन छीनकर तोड़ दी और मशीन के भीतर रखे 640 रुपये जबरदस्ती ने छीन लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।