दुर्घटनाओं पर अंकुश: वाहनों व आवारा पशुओं के सींगों पर लगाये रिफ्लेक्टर
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के आदेशानुसार परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राज्य में घटित सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल एवं मो.वा.उ.नि घनश्याम मीणा के नेतृत्व में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर गांव रासीसर, पारवा, भामटसर में वाहनों एवं आवारा पशुओं के सिंगों पर तथा राजमार्ग के विकट मोडो पर लगी रेलिंगों पर परावर्तित टेप लगाने का अभियान चलाया गया। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने बताया कि कार्यालय में कार्यरत समस्त वाहन चालकों एवं सुरक्षा गार्डो एवं कार्मिकों की आँखों की जांच उरमूल नेत्र ज्योती संस्थान में करवायी गई। आगामी कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर वाहन चालकों के नेत्र जांच का शिविर उरमूल नेत्र ज्योती संस्थान के सहयोग से लगाया जाएगा। जिसमे वाहन चालकों के आंखों की जांच कर चश्मा वितरण का कार्य करवाया जायेगा।