धरती का श्रृंगार: कक्कू व कुदसू में पौधरोपण कर पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदसू में मानसून के अच्छे अवसर पर परिसर में 21 पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का एक अच्छा संदेश दिया। इसी मोके पर महावीर इंटरनेशनल वीरां केंद्र की अध्यक्ष सुषमा बजाज ने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक व्यक्ति -एक पेड़ लगाने का आह्वान किया, जोकि आधुनिकता के दौर में पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने के लिए जरूरी है। डॉ. दीपक छीम्पा, फार्मासिस्ट घनश्याम सारस्वत, अमित हीरावत एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र तरड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कक्कू के सरकारी स्कूल में लगाये 20 पौधे
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घंटियालो कि ढाणी कक्कू में गुरुवार को पौधारोपण किया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार मेघवाल ने पेड़ों की अहमियत बताई एवं गाँव वालो से भी पौधे लगाने की बात कही। इस मौके विद्यालय परिसर में 20 पेड़ लगाए। पर अध्यापक सतवीर सिंह, विजेंद्र कुमार, गजेन्द्र सिंह, कुसुम, सुलोचना, पिंकी मीना एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।