नोखा टाइम्स:- अभिनंदन पत्र भेंट करते हुवेnnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा:-नोखा के लोकप्रिय पार्षद देवकिशन चांडक का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। श्री चांडक नगरपालिका के वार्ड 15 के पार्षद है। जिसे नगरपालिका क्षेत्र में ही नहीं बल्कि संपूर्ण नोखा में सभी समाज के लोग पसंद करते है स्वभाव से हसमुख व खुशमिजाज देवकिशन चांडक बगैर भेदभाव किए समाज और वार्ड के हर व्यक्ति का काम करते है उनका एक ही मकसद है लोगों भलाई करना। उनकी साफ नियति की वजह से उन्होंने लोगों के दिल व दुवा में अपनी जगह बनाई है। उनके जन्मदिन पर मित्र परिवार व सभी राजनीतिक पार्टीयों द्वारा उनका अभिनंदन कर उन्हें बधाईयां दी गई।nnमहादेव का पूजन करते हुवे पार्षद देवकिशन चांडकnnशिव पूजन कर की दिन की शुरूआत:- पार्षद देवकिशन चांडक ने अपने जन्मदिन की शुरूआत महादेव मंदिर में पूजन कर शुरुआत की। इस अवसर पर पार्षद द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। ततपश्चात चांडक ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।nnनोखा चैयरमैन नारायण झंवर को केक खिलाते हुवे पार्षद चांडकnnदिनभर चला केक काटने का दौर:- चांडक को जन्मदिवस पर पूरे दिन शुभकामनाएं व बधाई का दौर शोशल मीडिया व व्यक्तिगत तौर पर चलता रहा। इस दौरान नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर व उपाध्यक्ष निर्मल भुरा के नेतृत्व में पार्षद देवकिशन चांडक द्वारा केक काटा गया। इस अवसर पर मोहनदान बारठ, जगदीश मांझू, नारायण सिंह राजपुरोहित, रामसिंह चरकड़ा, ओमप्रकाश पारीक सहित कई पार्षद उपस्थित रहे।nnnnरईसों की मंडी ग्रुप के मोहित जोशी ने जोशी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर दी पार्टी:- रईसों की मंडी ग्रुप के एडमिन व पार्षद देवकिशन चांडक को उनके ग्रुप के मोहित जोशी ने अपने शोरूम जोशी इलेक्ट्रॉनिक पर जोरदार पार्टी दी। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे। जिसमे समाजसेवी नारायण जोशी, डॉ राधेश्याम लाहोटी, जयकरण चारण, श्याम भादू, उत्तम लुनावत, हंसराज भुरा, प्रकाश तोषनीवाल, नीलेश बुच्चा, जेठमल लाहोटी, पीयूष भुरा, संदीप चौरड़िया सहित काफी लोग उपस्थित रहे।