नोखा पुलिस की कार्यवाही, चार महीने से फरार आरोपी को पकड़ा: खिचियासर गांव में स्प्रिट से अवैध शराब बनाने के मामले में था मुख्य आरोपी, पहले से हैं 8 मामले दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के खिचियासर गांव में स्प्रिट से शराब बनाने की फैक्ट्री के मामले में चार माह से वांछित मुख्य आरोपी किशन सिंह को नोखा पुलिस ने सुजानगढ से दबोच लिया है। किशन सिंह नोखा थाना स्तर का टॉप 10 वांछित है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार किशन सिंह के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट, अवैध शराब सहित 8 मामले दर्ज हैं। किशनसिंह से मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने पकड़ी थी भारी मात्रा में शराब
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 15 मार्च 2022 को एसआई भोलाराम की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव खींचियासर की रोही में आरोपी खिचियासर गांव निवासी महेन्द्रसिंह व बजरंगसिंह की अवैध रूप से स्प्रिट से शराब बनाने की फैक्ट्री से देशी शराब की 100 पेटियों में 4800 पव्वे जब्त किए थे। इस दौरान 22 खाली जरीकन, 15225 खाली पव्वे, पव्वों के ढक्कन करीब 10 हजार, पव्वों पर लगाने के 6300 लेबल, 2 बड़ी प्लास्टिक की टंकियों में स्प्रिट निर्मित 1122 लीटर अवैध शराब भरी हुई जब्त की गई।