राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोपी गिरफ्तार: रोडवेज बस के कंडक्टर के साथ की थी मारपीट, ईटीआईएम मशीन तोड़कर छीन लिए थे रुपए
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में रोडवेज बस के परिचालक के साथ मारपीट कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व राजकार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 2 जुलाई 2022 को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम नागौर के परिचालक लक्ष्मणराम जाट ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था।nnलक्ष्मणराम ने बताया कि उसकी बस नागौर से बीकानेर चलती है। 2 जुलाई को नोखा पहुंचने पर पीछे से एक स्लीपर बस आई, जिसे जयप्रकाश बिश्नोई चला रहा था। स्लीपर बस के ड्राईवर ने अपनी बस को रोडवेज बस के आगे लगा दी और कहा कि तुम रोडवेज बस वाले हमारी सवारियां उठा लेते हो, हमें घाटा होता है। जिसके बाद आरोपी ने रोडवेज बस के कंडक्टर को कॉलर पकड़कर नीचे उतार लिया और उसके साथ जोधाराम रासीसर, दिनेश और ओमप्रकाश के साथ 8-10 साथी और थे। सभी ने उसके साथ मारपीट की व राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। साथ ही ईटीआईएम मशीन छीनकर तोड़ दी और मशीन में रखे 640 रुपए जबरदस्ती ने छीन लिए।n
मामले पर कार्रवाई करते हुए नोखा पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी तालरिया बास रासीसर निवासी जोधाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
n
कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई राजूराम, एएसआई सुरेश सिंह, कानि राधेश्याम शामिल रहे।