राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक नोखा में हुई आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक नोखा की द्वारिका कॉलोनी स्थित रावणा राजपूत भवन में जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य वक्ता राष्ट्रीयमंत्री महावीर पुरोहित ने कहा कि नोखा का स्थानीय प्रशासन किसानों के कार्यो को लेकर संवेदनहीन है। नोखा तहसील में जमकर भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। नेता व दलाल आम किसानों को लूट रहे है। प्रशासन व शासन के लोग मिलकर हर कार्य में भ्रष्ट आचरण करते है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना यहां बिना कमीशन दिए रकम की किस्त नहीं मिलती है। व्यक्ति अपनी पीड़ा किसको सुनाए। क्योंकि एसडीएम से लेकर ग्रामसेवक तक मिलीभगत से किसानों को लूट रहे है। रजिस्ट्री, खातेदारी, आवासीय भूखण्ड की रजिस्ट्री में भी जमकर लूटा जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय किसान संगठन ने यह तय किया है कि तहसील के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर ऐसे प्रकरणों की सूचना बनाई जाऐगी व प्रशासन को सौंपी जाएगी। तहसील अध्यक्ष हरिराम खारा ने बताया कि बैठक में शंकरसिंह बालेचा, रामकिशन, गिरधारीसिंह कोजाराम जाट आदि उपस्थित रहे।