नोखा पुलिस की दोहरी सफलता: चोर गैंग से सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो माह में 8 वारदातों को दिया अंजाम
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के सूने व बंद मकानों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के तीन चोरों ने रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कई खुलासे किए हैं। चोरों ने पिछले दो माह में नोखा, श्रीडूंगरगढ़, नाल गंगा शहर में 8 चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि चोर गैंग से चुराया सामान खरीदने वाले आरोपी बीकानेर के रामपुरा बस्ती निवासी लोकेन्द्र सिंह व बीकानेर के दंमाणी चोक निवासी रामदयाल जोशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
आरोपियों ने पूछताछ में आठ वारदातें कबूली
सीआइ जांगिड़ ने बताया कि आरोपी बाच्छाखाड़ा नागौर निवासी रोहित उर्फ लिछिया पुत्र पप्पूराम नायक, नागौर के कायमखानियों की ढाणी अमरपुरा निवासी आमीन पुत्र भंवरु खां और नोखा के कांकरिया चौक निवासी अजय पुत्र चैनरूप जैन पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में पिछले दो माह में नोखा क्षेत्र में चार मकानों में चोरी, श्री डूंगरगढ़ में दो चोरी की वारदात, नाल और गंगा शहर में एक-एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने अंतर जिला स्तर पर चोर गैंग बना रखी है, इनके विरुद्ध पूर्व में भी नागौर, बीकानेर में कई जगह पर चोरी के मामले दर्ज है। साथ ही पुलिस चोर गैंग द्वारा चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास भी कर रही है।
बता दें कि नोखा में पिछले दिनों में कई चोरी की वारदातें घटित हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस के हत्थे आरोपी नहीं चढ़ रहे थे। गत दिनों एक शिक्षक के घर में चोरी के बाद पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग तक पहुंच गई है।